माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग में काइनेक्ट के बूते नया कमाल कर दिया था जिसमें गेम खेलने के लिए आपको किसी रिमोट या कंट्रोलर की जरूरत नहीं रहती। अब वह इस तकनीक को आम कंप्यूटरों में ला रही है। माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च ने साउंडवेव नाम से नई टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी दी है। इसमें आप कंप्यूटर को आप अपने हाथ के इशारों से कमांड दे सकते हैं।
लेकिन इसमें काइनेक्ट के मुकाबले एक बड़ा फर्क है। काइनेक्ट में आपके इशारों को कैमरा समझता है लेकिन यहां आपके हाथ के मूवमेंट से होने वाली आवाज को कंप्यूटर समझेगा। टेक्नॉलजी वेबसाइट CNET के मुताबिक इसमें स्पीकर और माइक्रोफोन की मदद से इसे अंजाम दिया जाता है।
स्पीकर से एक ऐसी आवाज निकलती है जिसे हम सुन नहीं पाते। कंप्यूटर के आगे हमारे हाथों के मूवमेंट से फ्रीक्वेंसी में जो खलल आता है, उसे कंप्यूटर समझता है। अभी इस पर काम चल रहा है और यह शुरुआती लेवल पर है। लेकिन जिस तेजी से काइनेक्ट अमल पर आया, उससे तय है कि कंप्यूटिंग का अंदाज भी जल्द पूरी तरह बदल जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें