जकार्ता । प्रदर्शन उड़ान पर निकला एक रूसी सुखोई सुपरजेट 100 विमान इंडोनेशिया
की राजधानी जकार्ता के दक्षिण में स्थित पर्वतीय इलाके से गायब हो गया।
विमान में कम से कम 50 लोग सवार थे।
राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता गागह प्राकोसो ने
बताया कि विमान बोगोर इलाके से राडार की पहुंच से गायब हो गया। हम इसकी
तलाश कर रहे हैं, लेकिन हम इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि यह
दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान ने पूर्वी जकार्ता के हालिम पेरदानाकुसुम हवाई अड्डे से अपराहन दो
बजे (भारतीय समयानुसार 12 बजे) उड़ान भरी थी। इस विमान का इस्तेमाल
वाणिज्यिक और सैन्य उड़ानों में किया जाता है।
एजेंसी ने बताया कि अपराहन दो बजकर 50 मिनट पर यह 10000 फुट से छह हजार फुट पर आ गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें