रविवार, 4 मार्च 2012

होली: हर समस्या का निदान संभव



इंसान के जीवन में समस्याओं का आना-जाना लगा रहता है। अगर यह कहा जाए कि सुख-दु:ख जीवन का एक हिस्सा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। होली के अवसर पर यदि कुछ साधारण तंत्र प्रयोग किया जाए तो इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

टोटका

होली की सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर उत्तर दिशा में मुंह करके बैठें। अब सामने किसी बर्तन में चार लघु नारियल व सात लग्न मंडप सुपारी को स्थापित करें। अब कुंकुम चावल से पूजा करके धूप-दीप करें व घी की दीपक जलाएं। जब तक जप चले तब तक दीपक जलते रहना चाहिए। अब पीली सरसौं के दाने उस बर्तन में छिड़कते हुए निम्न मंत्र का जप करें-

मंत्र- क्लीं हौं क्षिप: ऊँ स्वाहा

जप कम से कम एक घंटे तक करें। अब शाम को होलिका दहन के वक्त उस सामग्री को आटे को लोई में लपेट कर होलिका में डाल दें। शीघ्र ही आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी।


Source: bhaskarnet.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें